कुलदीप और रेणुका का आदमपुर में 3 दिवसीय दौरा: 3 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद दोनों पहली बार आ रहे आदमपुर

216
Quiz banner
Advertisement

 

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा के पिछले 10 दिनों में दो दौरे के बाद भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई का आदमपुर में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक दौरा शुरू हो रहा है। कुलदीप के समर्थक रणधीर पनिहार ने बताया कि कि अगले 3 दिन कुलदीप हलके के विभिन्न गांवों में आम जनमानस की समस्याओं को सुनेंगे। 19 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव में भी शिरकत करेंगे। बतां दे कि कुलदीप 3 अगस्त को आदमपुर विधानसभा से इस्तीफा देने से पहले 2 अगस्त को आदमपुर में गए थे और कार्यकर्ताओं से राय मशविरा लिया।

कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की याचिका पर नोटिस: भारतीय चुनाव आयोग और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को 19 सितंबर तक देना है जवाब

सीएम से मुलाकात करते हुए कुलदीप बिश्नोई

सीएम से मुलाकात करते हुए कुलदीप बिश्नोई

कुलदीप के कांग्रेस छोड़ने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम

हरियाणा के हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को इस्तीफा दिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और उसके बेटे दीपेंद्र ने कुलदीप को आदमपुर में घेरने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी। दोनों बाप बेटे पिछले 10 दिनों में दो बार हिसार में दस्तक दे चुके हैं। जबकि कुलदीप बिश्नोई इस्तीफा देने के बाद पिछले 10 दिनों में 1 बार भी आदमपुर नहीं आए। कुलदीप बिश्नोई 2 अगस्त को आदमपुर में आकर वर्करों से मीटिंग करके 3 अगस्त को चंडीगढ़ चले गए। 4 अगस्त को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। उसी दिन राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कुलदीप के विरोधी और पूर्व मंत्री संपत सिंह को कांग्रेस महासचिव से मिलाया। इसके बाद 8 अगस्त को संपत सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए। संपत ने कांग्रेस छोड़ने की वजह ही कुलदीप बिश्नोई को बताया था। 12 अगस्त को आदमपुर में आजादी गौरव यात्रा में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे और क्षेत्र में यात्रा निकाली। 14 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का हिसार में दौरा था।

MDU रोहतक ने बढ़ाई आवेदन की तारीख: PG कोर्स में दाखिले के लिए 19 तक करें ऑनलाइन अप्लाई, 3 दिन अतिरिक्त मिले

आदमपुर पर रहा है भजनलाल परिवार का वर्चस्व

आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार ही चुनाव लड़कर जीतता आ रहा है। इसी सीट पर अब भजनलाल की तीसरी पीढ़ी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। वर्ष 1968 में भजन लाल, 1972 में भजनलाल, 1977 में भजनलाल, 1982 में भजन लाल, 1987 में भजन लाल की पत्नी जसमा देवी, 1990 में भजन लाल, 1996 में भजन लाल, 2005 में भजन लाल, 2009 में रेणुका बिश्नोई, 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते।

 

खबरें और भी हैं…

.अवतार लाने पर काम कर रहा व्हाट्सएप, प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है: रिपोर्ट

.

Advertisement