कालेज में हवन करके की शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

149
Advertisement
एस• के • मित्तल 
सफीदों,        राजकीय महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत यज्ञ करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस मौके पर प्राचार्य के अलावा स्टाफ व बच्चों ने हवन में आहुति डाली। अपने संबोधन में डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि सभी छात्र व छात्राएं नवीन सत्र में मन लगाकर पढ़ाई करे।
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है और मन लगाकर मेहनत करने से हर कार्य सफल होता है। सम्पूर्ण निष्ठा, एकाग्रता एवं मन लगाकर मेहनत करते से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को किसी भी तरह की पढ़ाई संबंधी बाधा आने पर महाविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।
पुरोहित वासुदेव शास्त्री ने बताया कि हवन यज्ञ ही हमारी संस्कृति है और हमें यज्ञ को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर पर रीनू देवी, डा. सुनील देवी, डा. अंजू शर्मा, डा. मंजीत, ज्योति, डा. शील, डा. शंकर, डा. राजेश मौजूद थे।
Advertisement