Advertisement
कहा: कर्मचारी या तो अवकाश पर मिलते हैं या मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाए जाते
पालिका चुनावों के दृष्टिगत अपने-अपने कार्यालयों में रहे कर्मचारी: सत्यवान मान
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम एवं रिर्टनिंग अधिकारी सत्यवान मान ने कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। एसडीएम ने उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी करके कर्मचारियों को ताकीद की है कि वे पालिका चुनावों के दृष्टिगत अपने-अपने कार्यालयों में रहे।
सफीदों, सफीदों के एसडीएम एवं रिर्टनिंग अधिकारी सत्यवान मान ने कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। एसडीएम ने उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी करके कर्मचारियों को ताकीद की है कि वे पालिका चुनावों के दृष्टिगत अपने-अपने कार्यालयों में रहे।
जारी पत्र में एसडीएम सत्यवान मान ने कहा है कि प्राय: देखने में आता है कि जब भी सरकारी कार्य के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो वे या तो अवकाश पर मिलते हैं या मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाए जाते। एसडीएम ने विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों को हिदायत दी कि वर्तमान में नगरपालिका के चुनाव घोषित हो गए हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा लिखित अनुमति या स्वीकृति के बिना मुख्यालय न छोड़े। एसडीएम ने साफ किया कि आदेशों की पालना दृढ़ता से हो अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा एसडीएम ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल सफीदों के एसडीओ, कृषि विभाग के एसडीओ व नगर पालिका के कनिष्ट अभियन्ता को पत्र जारी उन्हे पोलिंग स्टेशन की चैंकिग करके उसकी रिपोर्ट भेजने को कहा है।
एसडीएम ने कहा कि नगरपालिका का आम चुनाव-2022 घोषित हो चुका हैं। नगरपालिका सफीदों के चुनाव हेतु 28 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने तीनों विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए है कि सफीदों के बनाए गए 28 बूथों का मौका निरिक्षण करके रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि चुनाव से संबंधित आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
Advertisement