करनाल में मकान से 22 लाख की चोरी: नौकरानी ने दिया वारदात को अंजाम, 4 दिन पहले दिल्ली कंपनी से किया था मेड को हायर

103
App Install Banner
Advertisement

सूचना के बाद सेक्टर-7 मकान मे पहुंचकर जांच करती पुलिस।

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-7 में एक नौकरानी लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो गई। नौकरानी को दिल्ली की एक कंपनी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से हायर किया गया था।

राजस्थान में कांग्रेस की पहली और भाजपा की दूसरी लिस्ट: गहलोत सरदारपुरा, पायलट को टोंक से टिकट; वसुंधरा झालरापाटन से लड़ेंगी

काम के चौथे दिन ही मेड ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घर वालो को चोरी की घटना का पता चला तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस FSL व CIA की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

 

सेक्टर -7 निवासी रॉयल लूथरा पुत्र अशोक कुमार को नौकरानी की

.
करनाल में आज 50 परीक्षों केंद्रो पर ग्रुप-D की परीक्षा: साढ़े 9 बजे तक हुई परीक्षा केंद्रो में एंट्री, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, करीब 45 हजार अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

.

Advertisement