करनाल बाल भवन से दो बच्चे लापता: स्कूल में जाने की बात कह कर गए थे नाबालिग, दो दिन बाद भी सुराग नहीं

46
App Install Banner
Advertisement

करनाल बाल भवन के बाहर का दृश्य।

हरियाणा के जिले करनाल के बाल भवन मधुबन से दो नाबालिग बच्चे गायब हो गए। बाल भवन प्रशासन ने इसकी सूचना मधुबन पुलिस ने दी है पुलिस ने दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

करनाल बाल भवन से दो बच्चे लापता: स्कूल में जाने की बात कह कर गए थे नाबालिग, दो दिन बाद भी सुराग नहीं

मधुबन स्थित बाल भवन प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बाल भवन में रहने वाले अनुपा 16 वर्ष में हर्षित 17 वर्ष बाल भवन स्कूल में जाने के लिए कह कर गए थे और वापस में बाल भवन नहीं लौटे। शिकायत में लिखा गया है कि गत 24 मई को भी छात्र अनुपा बाल भवन से फरार हो गया था और 25 मई को वापिस आ गया था।

4 जुलाई से दोनों बच्चे लापता

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे बाल भवन से 4 जुलाई को स्कूल में जाने की बात कह कर गए थे। लेकिन आज तक भी वह वापस बाल भवन नहीं लौटे। बाल भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस जांच अधिकारी ने बाल भवन के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश कर रही है। जल्द ही पुलिस दोनों को पकड़ लेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
उत्कृष्ट समाज की संरचना में गुरूओं की भूमिका अहम: स्वामी निगमबोध श्री हरि संकीर्तन भवन में गुरू पुर्णिमा महोत्सव आयोजित

.

Advertisement