एसडीएम ने दर्जनभर गांवों का दौरा करके खेतों में आगजनी रूकवाई

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने सफीदों खंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करके धान के खेतों में फसल के अवशेषों में लगाई जाने वाली आगजनी को रूकवाया। एसडीएम ने गांव रामपुरा, सिंघाना, मुआना, धर्मगढ़, मलिकपुर, रोहड, निनम्नाबाद, डिडवाड़ा, मलार, बुड्ढाखेड़ा, रोजला, कारखाना, सिंगपुरा, हाट व सफीदों का दौरा किया।

NIA की 7 के खिलाफ चार्जशीट, ISIS से जुड़े थे: जांच में पाया- आरोपी आतंकी ट्रेनिंग कैंप में गए थे, IED भी प्लांट की थीं

इस दौरे के दौरान गांव मुआना के एक किसान पर 2500 रूपए का जुर्माना ठोका। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि खेतों में फसल अवशेषों में आगजनी के कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है और जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर सरकार, न्यायालय व एनजीटी बेहद सख्त रूख अपनाए हुए है और नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियमों की उल्लंघना करने वाले के खिलाफ एफआईआर, सजा व जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में किसानों के आगजनी से खेत में होने वाले नुकसान से बचने और लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए खेतों में आग नहीं लगानी चाहिए।

आंध्र प्रदेश में दलित युवक से कार में मारपीट: पानी मांगने पर 6 लोगों ने उस पर पेशाब किया; आरोपियों में पीड़ित का एक दोस्त

पराली के निपटान के लिए बहुत से साधन इजाद हो गए है और किसानों को उन साधनों का इस्तेमाल करके पराली का निपटान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!