एमएसएमई क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मान: अविनाश कुमार झा को मिला ट्रेवल एक्सपर्ट आफ द ईयर अवार्ड

53
App Install Banner
Advertisement

अवार्ड ग्रहण करते अविनाश कुमार झा

एमएसएमई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर उद्यमी अविनाश कुमार झा को ‘ट्रेवल एक्सपर्ट आफ द ईयर’ अवार्ड (यात्रा विशेषज्ञ सम्मान) से सम्मानित किया गया है। राॅयल इंडिया वेकेशन के एमडी अविनाश को यह अवार्ड डब्ल्यूएएसएमई द्वारा आयोजित अमृतकाल‌ 2047 कार्यक्रम में दिया गया। अविनाश को मिले इस अवार्ड पर गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई व युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में बेहतर कदम उठाए जाएंगे।

यूट्यूब, टिकटॉक से दूर उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए स्पॉटिफाई ऐप पर फुल-लेंथ म्यूजिक वीडियो पर विचार कर रहा है –

गुरुग्राम के सागर एफआरपी इंडस्ट्री के मालिक एवं हरियाणा गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि अविनाश भारत के साथ-साथ दुबई, थाईलैंड आदि अनेक देशों में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। खासकर भारतीय युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर भारत की सोच को और प्रबल किया है। जिसके लिए उन्हें डेल, गोदरेज केपिटल और हेलिन स्पार्क द्वारा आयोजित ‘अमृतकाल 2047’ समारोह में यह अवार्ड मिला। अवार्ड मिलने से खुश अविनाश ने कहा कि राॅयल इंडिया वेकेशन सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायल इंडिया वेकेशन 9 महत्वपूर्ण सहायक कंपनियों थाई डीएमसी, दुबई डीएमसी, राॅयल इवेंट मैनेजमेंट, ऑडियो बाॅस, सानवी आर्ट्स, अनंतम गेटवे रिसार्ट्स, काॅर्बेट निर्वाण रिसार्ट्स, सीसीबी बाय कोर्टयार्ड और सूर्या फाऊंडेशन देश दुनिया में लगातार सेवा कर रही है।

पलवल में बड़े भाई पर चलाई गोली: जमीन पर लेट कर बचाई जान; पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

अविनाश झा को ‘यात्रा विशेषज्ञ 2023’ अवार्ड मिलने पर एनसीआर के उद्योगपति एवं एडब्ल्यूपीएल के संजीव कुमार तथा सामाजिक संस्था निःस्वार्थ कदम के अध्यक्ष प्रमोद राघव ने कहा कि छोटे, मंझले उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार सर्जन करने वाले अविनाश जैसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।

 

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement