एक साल से बेटा लापता, परिजन खा रहे पुलिस के धक्के

12
जानकारी देते हुए परिजन
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों उपमंडल के गांव सिवानामाल का एक युवक करीब एक साल पहले गांव से कंपनी में जाने के लिए निकला, लेकिन युवक कंपनी में नहीं पहुंचा और न ही घर वापस आया, युवक गांव के बस स्टैंड पर देखा गया था, वहीं से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिजनों ने युवक की खुद तलाश करने के बाद पुलिस से मांग की, लेकिन पिछले एक साल से परिजन दर-दर की ठोकर खा रहे है, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। युवक के लापता होने के बाद से ही परिजनों सहित बीवी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गुमशुदा युवक का फोटो

गांव सिवानामाल निवासी मोहित ( 29) लुधियाना की एक निजी कंपनी में काम करता था। मोहित की मां कौशल ने बताया कि उसका बेटा मोहित लुधियाना की ऑटो पार्ट्स कंपनी में काम करता था। पिछले साल अगस्त माह की 30 तारीख को घर से कंपनी में काम पर जाने का नाम लेकर घर से निकला था, लेकिन मोहित गांव के बस स्टैंड पर देखा गया, लेकिन वहां से आगे वह गया या नहीं कोई पता नहीं चला। मां कौशल ने नम आंखों से बताया कि मोहित ही घर परिवार का पालन पोषण करता था, मोहित का एक साल होने पर कोई सुराग नहीं मिल पाने के बाद से पत्नी आरती सहित बेटा आयुष व कुंज का रो-रोकर बुरा हाल है। मां कौशल ने बताया कि पिछले एक साल से वह पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मोहित की तलाश किए जाने की मांग की हैं।

Advertisement