एक मई से शरू हो जाएगा नया प्रशिक्षु पोर्टल  

165
Advertisement

 

 

30 अप्रैल तक प्रशिक्षु डाउनलोड कर लें अपना अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट 

 

एस• के• मित्तल 

जींद, भारत सरकार की ओर से आईटीआई पास युवाओं के लिए बनाया गया शिक्षुता पोर्टल अप्रेंटिसशिप.जीओवी.इन 30 अप्रैल को बंद होगा और एक मई से प्रशिक्षु पोर्टल शुरू हो जाएगा।

आपकी बेटी – हमारी बेटी योजना से दी जा रही है बेटियों के जन्म पर आर्थिक मदद : डीसी डॉ मनोज कुमार

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि सरकार ने नया शिक्षुता पोर्टल अप्रेंटिसशिप इंडिया.जीओवी.इन लांच कर दिया गया है। ऐसे में सभी अधिकारी उनके कार्यालय में कार्य का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षुओं को 30 अप्रैल से पहले उनका प्रमाण पत्र डाउनलोड करवा कर सौंप दें। किसी प्रशिक्षु ने अपना कार्य अनुभव का सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है तो वह 30 अप्रैल से पहले डाउनलोड कर सकता है।

LIC में 20% FDI की अनुमति के लिए सरकार ने FEMA नियमों में किया बदलाव

प्राचार्य ने बताया कि अधिकारी पुराने पोर्टल पर प्रशिक्षुओं की परीक्षा संबंधी और अन्य अधूरा रिकॉर्ड पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें। निर्धारित तिथि के बाद भी अगर किसी विभाग का रिकॉर्ड अधूरा रहता है तो उसके लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा।

Advertisement