उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जिलावासियों को दशहरा की शुभकामनाएं

 

एस• के• मित्तल 
जींद,     उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की और जिला वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर सनातन धर्म आदर्श रामलीला के पदाधिकारियों एवं हनुमान सेवा दल की तरफ से उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री के अर्जुन स्टेडियम में पहुचंने के पश्चात आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दशहरा के पावन पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी और जिला एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है, अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा को बढ़ावा दें। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, सनातन धर्म आदर्श रामलीला से संतलाल चुघ भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!