एस• के• मित्तल
सफीदों, उड़ान ग्रुप ट्रस्ट ने रविवार को ईंट-भट्ठों पर जाकर कन्या पूजन करके दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष ज्योति थनई ने की। संस्था से जुड़ी महिला कार्यकर्त्ता नगर के आसपास ईंट-भट्ठों पर पहुंची और वहां पर कन्या पूजन भी किया।
महिलाओं ने वहां पर मजदूरों, उनके परिवारों व बच्चों को बैठाकर भोजन करवाया। अपने संबोधन में प्रधान ज्योति थनई ने कहा कि समाज व क्षेत्र की सुख-शांति के लिए संस्था के द्वारा निरंतर इस प्रकार के सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इलाके की समृद्धि के लिए आज ईंट-भट्ठों पर कन्या पूजन करके उन्हे भोजन करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि कन्या पूजन करने से परिवार का कल्याण होता है, सुख-समृद्धि व रोगों से मुक्ति मिलती है। कन्या पूजन से विद्या व राजयोग की प्राप्ति होती है और असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं।