आपसी तालमेल से सीएलजी ने सुलझाया पति पत्नी का आपसी विवाद

181
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा पति पत्नी के घरेलू लड़ाई झगड़े का मामला सुलझाया गया। सीएलजी व पुलिस के आपसी सहयोग से बहुत ही कम समय में मामले का निपटारा किया गया।
दिनांक 21 अप्रैल को जींद जिले की सफीदों तहसील एरिया के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी सास व पति के खिलाफ दी शिकायत में बताया कि लगभग 15 साल पहले उसकी शादी संपन्न हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं। उसका पति शराब पीने का आदी है व शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।

Karnal Lathicharge: करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, लघु सचिवालय में विरोध के लिए पहुंचे चढ़ूनी, फोर्स तैनात

2 अप्रैल को भी उसके पति व उसकी सास ने उसके माता-पिता द्वारा कम दान दहेज देने की बात पर थप्पड़ मुक्के व डंडों से उसकी पिटाई की ओर घर से बाहर निकाल दिया। उसके बच्चों को भी जबरदस्ती अपने पास रख लिया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक जींद श्री नरेद्र बिजारनिया के निर्देशानुसार सीएलजी को सौंपा गया।
सीएलजी ईंचार्ज उप-निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सीएलजी सदस्यों की मदद से इस मामले की जांच अमल में लायी गई इस दौरान परिवादी व उत्तरदायी दोनों पक्षों को सीएलजी के समक्ष बुलाया गया व उन्हें बैठा कर समझाया गया। जिसके बाद दोनों में गांव के व्यक्तियों व अपने रिश्तेदारों के सामने घर बसाने पर सहमति बनी। दोनों ने कहा कि वे अपना घर बसाना चाहते हैं।

एनीमिया मुक्ति के लिए लगाए जाएंगे जांच शिविर: एसडीएम डाॅ• आनंद कुमार शर्मा

उसके पति ने कहा कि भविष्य में कोई गलती नहीं होगी। उसने अपने पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेदारी ली। महिला की सास ने भी अपनी गलती का एहसास करते हुए गलती सुधारने की बात करी और कहां कि भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जिसके बाद महिला द्वारा दी गई शिकायत वापस ले ली गई। इस दौरान पीसी जैन कॉर्डिनेटर, सुभाष पाहवा कॉर्डिनेटर, उषा चावला सदस्य सीएलजी, सरोज जैन सदस्य, बी एम पवार सदस्य सीएलजी व महिला एसपीओ बबली भी मौजूद रहे।

एनीमिया मुक्ति के लिए लगाए जाएंगे जांच शिविर: एसडीएम डाॅ• आनंद कुमार शर्मा

Advertisement