आग लगने से गेंहू की खड़ी-खड़ाई गेंहू की फसल नष्ट

 

एस• के• मित्तल

सफीदों,       सफीदों उपमंडल के गांव धर्मगढ़ मोहाली में वीरवार दोपहर को आग लगने से 15-20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। दोपहर को अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई।

SEE MORE:

पीएम मोदी ने हरियाणा के सांसदों के साथ की बैठक, SYL समेत इन मुद्दों पर हुई बातचीत

आसपास खेतों में काम करने वाले मजदूरों ने जब खेत से धुआं उठता देखा तो उन्होंने उसी समय दौड़कर गांव के गुरूद्वारा से अनाउंसमेंट करवाई। अनाऊंसमेंट की आवाज सुनकर काफी तादाद में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग के चारो ओर टै्रक्टर के माध्यम से हैरो को चलाया ताकि आग आगे ना बढ़ सके। घटनाक्रम की तत्काल सूचना दमकल को दी गई। सूचना पाकरि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

पीडि़त किसान अजमेर सिंह ने बताया कि उसने 5 एकड़ गेहूं के फायदे लगाई थी जिसमें से 10 एकड़ खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ गई। जबकि साथ लगते किसान अमृतपाल की लगभग 5 एकड़ खड़ी फसल जल गई। वहीं निछाबर सिंह के 8 एकड़ के गेहूं के फाने जल गए। ग्रामीणों ने सरकार से पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!