अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

136
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सीआईए सफीदों ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुरली निवासी खेड़ा खेमावती के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गश्त के दौरान सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती का मुरली अपनी दुकान के बाहर शराब रखकर बेच रहा है। टीम ने मौके पर रेड करके उसे काबू किया और उसके पास से गत्ते की पेटी में 12 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की। पुलिस ने आरोपी से लाईसैंस व परमिट मांगा तो वह कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement