Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना की टीम ने अवैध असला सहित एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। युवक के पास एक जिंदा रौंद भी बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान बुढाखेडा के रहने वाले विक्रम के तौर पर की गई है। जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना ईंचार्ज एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में ढाकल से नरवाना रोड हाईवे पुल पर हाजिर थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विक्रम वासी बुढाखेडा जो नरवाना से जींद रोड हाईवे बाईपास के नीचे व्हीकल के इंतजार में अवैध असला लिए हुए खडा है। इस सूचना पर सीआईए नरवाना की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक वहां खडा था वह पुलिस को देखकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा। उसको काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम विक्रम वासी बुढाखेडा बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसकी दाहिनी जेब से एक पिस्तोल बरामद किया गया।
यह भी देखें:-
ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…
ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…
आरोपी से पिस्तोल का लाईसेंस मांगा गया तो उसके पास कोई लाईसेंस नही था। पिस्तोल को खोलकर चैक किया जाने पर उसमें एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी विक्रम को अवैध पिस्तोल व कारतूस सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर नरवाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement