अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे रूपए 3 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव रोहढ़ के एक व्यक्ति से उसके भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर रूपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने 3 को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जावेद खान उर्फ अरमान निवासी मेरठ कैंट उत्तरप्रदेश व परमिंद्र कौर निवासी खरड पंजाब के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में बलजिंद्र सिंह निवासी रोहढ़ ने कहा कि मेरा भाई जानपाल अमेरिका जाने का इच्छुक था।
वह दिसम्बर 2022 को अमेरिका जाने के लिए केन्या गया था तथा वहां से आगे अमेरिका पहुंचने के लिए जावेद खान निवासर मेरठ कैंट उत्तरप्रदेश से संपर्क किया और मेरे भाई को अमेरिका पहुचाने का दावा किया। उसने इसकी ऐवज में पैसे डिमांड की। आरोपी ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर अपने अकांउट में पैसे डालने की बात की। उसकी बातों में आकर मैने अपने बैंक खाते से दो ट्रांजक्शन द्वारा आरोपी के खाते में तीन लाख रूपए डलवा दिए। मैने अपने भाई को केन्या से दुबई भेज दिया। उसके बाद वे फिर पैसे मांगने लगे परन्तु इस पर मेरे भाई ने उनको बताया की पैसे उनके खाते में जमा करवा दिए गए हैं।
उसके बाद आरोपी ने मेरे भाई को फर्जी टिकट व वीजा दे दिया। जब हमने आरोपी से इस धोखाधड़ी के बारे में फोन पर बात की तो उन्होंने जान से मारने कि धमकियां देनी शुरू कर दी व पैसे वापिस मागने पर फोन ही उठाना बंद कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!