अमन जैन युवा अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त

एस• के• मित्तल
सफीदों,     अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने संगठन की प्रदेश युवा इकाई में नई नियुक्तियां करते हुए सफीदों के अमन जैन को प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। अमन जैन की इस नियुक्ति पर सफीदों के अग्रबंधुओं में खुशी की लहर है तथा उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अमन जैन की नियुक्त की घोषणा करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से ये नियुक्तियां की गई है। नवदीप बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज युवाओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है क्योंकि जब भी बदलाव आता है तो युवा ही लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में किसी भी समाज का विकास उसकी राजनीति भागीदारी पर निर्भर कर रहा है। समाज के युवाओं के राजनीति में आने से ही उपेक्षित वैश्य समाज को सही नेतृत्व मिलेगा।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
अपनी नियुक्ति पर अमन जैन ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, महासचिव वेदप्रकाश गर्ग व रवि गर्ग बधवानियां सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो भरोसा व विश्वास उन पर जताया गया है, उस पर खरा उतरते हुए जल्द ही संगठन की विधानसभा एवं लोकसभा इकाईयों का गठन किया जाएगा। अमन जैन ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेशभर में युवा इकाई की लोकसभा, जिला व विधानसभा इकाईयों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएगी और उनकी कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!