सरकार ने शनिवार को कहा कि कनाडा ने भारत से ताजा केले और बेबी कॉर्न निर्यात के लिए अपने बाजार को खोल दिया है। इस कदम से इन फसलों को उगाने वाले भारतीय किसानों को लाभ होगा। इसके साथ ही भारत की निर्यात आय में वृद्धि होगी।
SEE MORE:
नई दिल्ली, /बिजनेस डेस्क। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत से ताजा बेबी कॉर्न और केला जल्द ही कनाडा निर्यात किया जाएगा क्योंकि कनाडा के अधिकारियों ने इन कृषि उत्पादों के लिए तत्काल प्रभाव से अपने बाजार को भारत के लिए खोल दिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय केले और बेबी कॉर्न की बाजार पहुंच के मामले पर भारत और कनाडा के राष्ट्रीय पौध संरक्षण संगठनों के बीच हुई बातचीत के परिणामस्वरूप इन वस्तुओं के लिए कनाडा के बाजार में पहुंच सुनिश्चित हो गई है।
भारत का कृषि निर्यात 19.92 प्रतिशत बढ़ा
इससे अलग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि उच्च माल ढुलाई दरों और कंटेनर की कमी आदि जैसे कोरोना से उत्पन्न लॉजिस्टिक चुनौतियों के बावजूद भारत का कृषि निर्यात वर्ष 2021-22 में 50 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया है। मंत्रालय ने बताया कि वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (DGCI&S) द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, कृषि निर्यात 2021-22 के दौरान 19.92 प्रतिशत बढ़कर 50.21 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचा है।