अतिक्रमण को रोकने के लिए सडक़ों पर उतरेगी इम्पलाइज कालोनी एसोसिएशन

6
Advertisement

19 जनवरी को मींटिग में लेगी अहम निर्णय : बलजीत सिंह

जींद,: सडक़ों पर अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद जींद के साथ सरकारी कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी इम्पलाइज कालोनी एसोसिएशन के प्रधान और उनके पदाधिकारी कदम से कदम मिलाते हुए नजर आएगे। एसोसिएशन से जुड़े तमाम सदस्य भी जनहितकारी कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग ले, इसके लिए 19 जनवरी को भारत नगर के नजदीक गोहाना रोड़ पर स्थित इम्पलाइज धर्मशाला में आम सभा की मींटिग होगी। दोपहर पूर्व होने वाली इस मींटिग में नये सिरे से प्रधान और नई कार्यकारिणी का गठन भी होगा। यह कार्यकारिणी ना केवल इम्पलाइज कालोनी अपितु गोहाना बाइपास चौक के आसपास दुकादारों को अतिक्रमण न करने का पाठ पढ़ाने के लिए सडक़ों पर उतरने का काम करेगी। इस दौरान जागरूकता की अलख जगाते हुए दुकानदारों को कूड़ा-कर्कट सडक़ की बजाये डस्टबिन में ही डालने को कहा जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह सिंहरोहा ने कहा कि समितियों और सभाओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी संभालते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि गोहाना बाईपास चौक पर अतिक्रमण न होता तो शहीद मदनलाल धीगड़ा चौक क्षतिग्रस्त होने से बच सकता था। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं के लिए अतिक्रमण जिम्मेदार ना बने, इसके लिए 19 जनवरी को सुबह 11 बजे मींटिग में अहम निर्णय लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=cHEffiQ-lWEDeXp8

Advertisement