अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला साबित हुए : विजयपाल सिंह

पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों शहर स्थित आहलुवालिया भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजयपाल सिंह एडवोकेट ने की। इस मौके पर एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कार्यकर्त्ताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेई की प्रतीमा के सम्मुख पुष्प अर्पित उन्हे अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में अपने व्यवहार और समावेशी नीति के जरिए ऐसे लोकतांत्रिक मानदंड स्थापित किए, जो मजबूत, विकसित और स्वाभिमानी राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला के लिए साबित हुए। इन्हीं मानदंडों को पाथेय मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अटल जी के जन्मदिवस (25 दिसम्बर) को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकारें गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के अटल सुशासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रयासरत है। आर्थिक मजबूत, विकसित और स्वावलंबी हरियाणा की आधारशिला रखने में अटल जी के सुशासन मॉडल के महत्वपूर्ण योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री नायाब सैनी की नई पहलों से आम जनमानस में विश्वास पैदा हुआ। सुशासन की बदौलत ही जनता ने तीसरी बार लगातार भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। जिसका अंदाजा किसी विपक्षी दल को भी नहीं था। दूसरी बार मुख्यमंत्री बने नायाब सैनी ने भी शपथ से पहले 25,000 युवाओं की नौकरी का परिणाम घोषित कराकर अपनी सोच जगजाहिर की है। सुशासन से प्रेरित नायब सरकार में नया हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा के रूप में बढ़ रहा है। जहां खेतों से लेकर उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है। इस मौके पर रणबीर बिटानी, सत्प्रकाश जामनी, रवि थनई, प्रवीण सैनी, सोनू रजाना, राजकुमारी सहल, सक्षम भाटिया, सतपाल शर्मा, टेक चंद शर्मा, गुलाब धीमान, आकाश बाल्मीकि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!