अंबाला में 20 वर्षीय युवती लापता: घर से जेवरात और नकदी ले गई साथ; पिता ने लगाई तलाश करने की गुहार

 

 

हरियाणा के अंबाला जिले में 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने साथ घर से जेवरात और नकदी भी साथ ले गई। युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।

आश्वासन के बाद 4 युवकों का अंतिम संस्कार: SDM बोले- मुआवजे के लिए CM से की बात, नहर में गणेश विसर्जन के दौरान डूबे थे

बराड़ा थाना के अंतर्गत गांव फोक्सा निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक उसकी बेटी घर से लापता हो गई। उन्होंने काफी देर तक बेटी के वापस लौटने का इंतजार किया,लेकिन वापस नहीं लौटी तो अपने घर की छानबीन की।

जेवरात और 20 हजार नकदी मिली गायब

व्यक्ति ने बताया कि घर से सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, चांदी की 2 जोड़ी चन्ना, 1 जोड़ी काटे और 20 हजार नकदी गायब मिली। शिकायतकर्ता ने पुलिस के समक्ष गुहार लगा है कि भविष्य में कोई अनहोनी न हो उसकी बेटी की जल्दी तलाश की जाए।

मामले की जांच कर रहे HC सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
BDPO, SHO व नंबरदार होंगे सस्पेंड: कुरक्षेत्र में पंचायती जमीन से पेड़ काटने के मामले में मंत्री ढांडा के आदेश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!