XPoSat मिशन की लॉन्चिंग आज: न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा, इन तारों के एक चम्मच मटेरियल का पृथ्वी पर वजन 4 अरब टन

XPoSat मिशन की लॉन्चिंग आज: न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा, इन तारों के एक चम्मच मटेरियल का पृथ्वी पर वजन 4 अरब टन

एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) को आज यानी, 1 जनवरी को सुबह 09:10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। इसे PSLV रॉकेट से पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा। यह सैटेलाइट X किरणों का डेटा कलेक्ट कर ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा। सैटेलाइट में दो पेलोड पोलिक्स और एक्सपेक्ट लगे हैं।

सिंघाना में मनाया नए साल का जश्न

XPoSat, आदित्य L1 और एस्ट्रोसैट के बाद अंतरिक्ष में स्थापित होने वाली तीसरी ऑब्जर्वेटरी होगी। यह भारत का पहला और 2021 में लॉन्च नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन भी है। स्पेस टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, TM2स्पेस के पेलोड भी PSLV रॉकेट के साथ भेजे जाएंगे।नया साल 2024 शुरू, जश्न में डूबा देश: गोवा, मुंबई और बेंगलुरु में नाइट पार्टी; पहाड़, बर्फ देखने लोग शिमला, मनाली और गुलमर्ग पहुंचे

ब्लैकहोल, न्यूट्रॉन स्टार्स के रेडिएशन की स्टडी
XPoSat का लक्ष्य विभिन्न एस्ट्रोनॉमिकल सोर्सेज जैसे ब्लैकहोल, न्यूट्रॉन स्टार्स, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, पल्सर विंड नेबुला आदि से निकलने वाली रेडिएशन की स्टडी करना है। ये बेहद कॉम्प्लेक्स फिजिकल प्रोसेस से बनते हैं और इनके एमिशन को समझना काफी चुनौतीपूर्ण है।एनएसएस कैंप में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!