UPSC Result: हरियाणा की बेटी ने IB की नौकरी छोड़ शुरू की तैयारी, चौथे प्रयास में हासिल की 64वीं रैंक

293
UPSC Result: हरियाणा की बेटी ने IB की नौकरी छोड़ शुरू की तैयारी, चौथे प्रयास में हासिल की 64वीं रैंक
Advertisement

 

बहादुरगढ़ के खरहर गांव की एक और बेटी ने गांव, प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. खरहर गांव की बेटी कनिका राठी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है. 64 वां रैंक हासिल कर कनिका ने अपना बचपन का सपना साकार किया है. कनिका ने आईबी की सरकारी नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और अपने चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली.कनिका का कहना है कि परिवार का साथ और सार्थक प्रयास ही सफलता की कूंजी है. अपनी सफलता का पूरा श्रेय कनिका ने अपने माता पिता और परिवार का दिया है.

Petrol Diesel Crisis: हरियाणा समेत इन 24 राज्यों में आज से हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जानें वजह

.

.

Advertisement