Advertisement
बहादुरगढ़ के खरहर गांव की एक और बेटी ने गांव, प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. खरहर गांव की बेटी कनिका राठी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है. 64 वां रैंक हासिल कर कनिका ने अपना बचपन का सपना साकार किया है. कनिका ने आईबी की सरकारी नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और अपने चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली.कनिका का कहना है कि परिवार का साथ और सार्थक प्रयास ही सफलता की कूंजी है. अपनी सफलता का पूरा श्रेय कनिका ने अपने माता पिता और परिवार का दिया है.
.
Advertisement