Safidon : सडक दुर्घटना में मृत कम्पयूटर ऑप्रेटर की पत्नी को दिया 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक

305
Advertisement

एस• के• मित्तल
जींद जिला आईटी सोसायटी कार्यालय में कार्यरत कम्पयूटर ऑप्रेटर सुरेन्द्र कुमार की पिछले दिनों डयूटी के उपरांत घर जाते समय सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी। लघु सचिवालय स्थित सीटीएम के कार्यालय में नगराधीश एवं जिला आईटी सोसायटी के सचिव अमित कुमार द्वारा स्व० सुरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती बिन्दिया को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक दिया गया। जिला आईटी सोसायटी कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑप्रेटर सुरेन्द्र कुमार की डयूटी के उपरांत घर जाते समय सडक दुर्घटना में मौत पर हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के प्रयासों से एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा उनकी सैलरी खाता होने पर यह आर्थिक सहायता परिवार को दी गई। नगराधीश एवं जिला आईटी सोसायटी के सचिव अमित कुमार, तकनीकि सलाहकार डीआईटीएस एमजडआर बैदर द्वारा स्व० सुरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी बिन्दिया को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक एचडीएफसी बैंक के अधिकारी कवलजीत सिंह, गौरव भाटिया, विनोद कुमार, राकेश बंगा, कुलदीप सिंह व हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के पदाधिकारी सुनील मेहरा, राजेश गौतम, नितिन, खर्ब, नारायण सरुप, नरेश कुमार, राजेश कुमार व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में दिया गया। जिला आईटी सोसायटी जींद द्वारा उनके परिवार को ईपीएफ एवं ईएसआई से सम्बंधित आर्थिक भत्ते का लाभ दिलवाने के अथक प्रयास किए जाएगा।

Advertisement