Safidon : कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला के 15 लाख 57 हजार 868 लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

15 से 18 वर्ष आयु के 37 हजार 13० बच्चों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन : उपायुक्त नरेश नरवाल

एस• के• मित्तल
जींद,   उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 31 जनवरी तक जिला के 1557868 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 893273 लोगों को पहली डोज तथा 625619 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के 37 हजार 13० बच्चों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन  लगाई जा चुकी है। लोगों को  एक फरवरी तक 1846 बुस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक फरवरी को 6० वर्ष से अधिक आयु के 44 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 148  लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है । उन्होंने बताया कि 45 से 6० वर्ष की आयु के 124 लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 325 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 442 लोगों को पहली डोज तथा 7०6 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों को अपनाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें व अस्पताल द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!