Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करके पैसे निकलवाने के मामले में डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मवीर उर्फ फौजी वासी कापड़ो, दलवीर उर्फ लीचा वासी कापड़ो, जिला हिसार व बंटी वासी नेहला, जिला फतेहाबाद के रूप में की गई है। गौरतलब है कि 01 जुन 2021 को माया वासी जलालपुर खुर्द ने झांझ गेट चौकी में शिकायत देकर कहा कि वह अपने भाई का एटीएम कार्ड लेकर एक्सिस बैंक पुराना बस अड्डा जींद से पैसे निकलवाने के लिए आई हुई थी। जब उसने पैसे निकलवाने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में डालना तो वह काम नहीं कर रहा था। इतनी देर में एटीएम कक्ष के बाहर खड़े एक लड़के ने उसकी मदद के लिए कहा। लड़के ने एटीएम कार्ड को मशीन में डाला और उससे पिन कोड पूछा इससे भी एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद वह एटीएम देकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद उसके भाई पवन ने उसे बताया कि उसके खाते से ₹20000 निकाले गए हैं। तब उसने एटीएम कार्ड चेक किया तो मालूम हुआ कि वह धोखा देकर एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया और किसी सुषमा नाम की महिला का एटीएम कार्ड उसे दे गया और उसने उसके भाई के एटीएम का प्रयोग करके ₹20000 उसके खाते से निकाले। शिकायत पर पर थाना शहर जींद में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379/420 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने इस मामले में आरोपी धर्मवीर उर्फ फौजी वासी कापडो, दलवीर उर्फ लीचा वासी कापड़ो और बंटी वासी नेहला को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है व आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि एटीएम कार्ड व पैसे बरामद किए जा सके।
Advertisement