15 से 18 वर्ष आयु के 37 हजार 575 बच्चों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन : उपायुक्त नरेश नरवाल
एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 2 फरवरी तक जिला के 1560267 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 893971 लोगों को पहली डोज तथा 626830लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के 37 हजार 575 बच्चों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लोगों को दो फरवरी तक 1891 बुस्टर डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने वीरवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दो फरवरी को 60 वर्ष से अधिक आयु के 48 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 182 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है । उन्होंने बताया कि 45 से 60 वर्ष की आयु के 110 लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 318 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 425 लोगों को पहली डोज तथा 863 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों को अपनाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें व अस्पताल द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करें।