Safidon : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन – एसडीएम

365
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,       वैक्सीनेशन करवाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। यह बात सफीदों के एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा। इस वेरिएंट का संक्रमण डेल्टा वेरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुना तेजी से फैलता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि उपमंडल में कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज लेने के लिए भी नागरिकों को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कॉविड रोधी टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं।
Advertisement