PNB Interest Rate Hike: केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के तीन दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कुछ टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरें बढ़ा दिया है और ये बढ़ी हुई दरें आज शनिवार (7 मई) से प्रभावी हो चुकी है. बैंक ने ब्याज दर 60 बेसिस प्वाइंट्स (0.60 फीसदी) बढ़ाने का फैसला किया है. PNB द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक नई ब्याज दरें फ्रेश डिपॉजिट्स और मौजूदा डिपॉजिट्स के रिन्यूअल पर लागू होंगी.
बैंक द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 5.10-5.15 फीसदी कर दिया गया है और 2-10 करोड़ रुपये की सिंगल टर्म डिपॉजिट्स पर सालाना 3.50-4.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि इसके अलावा अन्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एनआरई/एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स स्कीम पर भी दरों में बदलाव लागू होगा.
पीएनबी से कर्ज लेना होगा महंगा
पीएनबी ने रेपो रेट से जुड़ा लेंडिंग रेट (RLLR) में भी बढ़ोतरी की है. बैंक द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक बैंक का आरएलएलआर 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी हो जाएगा. मौजूदा ग्राहकों के लिए यह बढ़ी हुई दर 1 जून से प्रभावी होगी लेकिन नए ग्राहकों के लिए नई दरें 7 मई यानी आज से प्रभावी हो गई है.
RBI के ऐलान के बाद से बढ़ रही दरें
बुधवार को आरबीआई ने अचानक रेपो पेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स (0.40 फीसदी) और कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में 50 बेसिस प्वाइंट्स (0.50 फीसदी) की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कैश रिजर्व रेशियो का मतलब आरबीआई के पास बैकों द्वारा कुल कैश डिपॉजिट का हिस्सा है. आरबीआई के इस ऐलान के बाद से वित्तीय संस्थान दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब रेपो रेट 4.40 फीसदी, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर है. बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी हैं.