PHOTOS: पानीपत के किसान ने उगाए 7 तरह के तरबूज, डायबिटीज मरीज भी ले सकते हैं भरपूर स्वाद

105
PHOTOS: पानीपत के किसान ने उगाए 7 तरह के तरबूज, डायबिटीज मरीज भी ले सकते हैं भरपूर स्वाद
Advertisement

किसान रामप्रताप का कहना है कि उनके द्वारा उगाए गए यह तरबूज अन्य तरबूज के मुकाबले ज्यादा मीठे हैं और इन में शुगर की मात्रा कम है. चाहे जितना भी खाओ शुगर का लेवल नहीं बढ़ेगा इसको शुगर के मरीज भी खा सकते हैं. रामप्रताप 1 एकड़ में सिर्फ तरबूज को उगाते हैं और उनके तरबूज की कीमत ₹30 से लेकर ₹50 किलो तक की होती है और वह 1 एकड़ से प्रति वर्ष 4 से ₹5,00,000 मुनाफा कमाते हैं. वह अपने खेतों में 17 तरह की सब्जियां उगाते हैं जो कि उनकी हाथों-हाथ खेतों में ही खरीदने के लिए लोग पहुंच जाते हैं.

.

.

Advertisement