- Hindi News
- National
- IMD Weather (Climate Change) Rainfall Heat Wave Update | Madhya Pradesh, Rajasthan Bihar Chhattisgarh Uttar Pradesh
नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर/लखनऊ/पटना/रायपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुछ राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है।
देश के 14 राज्यों में रविवार से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में आज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, केरल, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बरसात हो सकती है।
गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में लू का असर रहेगा। इन राज्यों का मौजूदा तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। रविवार को सबसे ज्यादा 44.5 डिग्री तापमान आंध्र प्रदेश के नंदयाल में रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा 9 से 12 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बारिश हो सकती है।
IMD ने शुरू किया AI का इस्तेमाल
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि आईएमडी मौसम के पूर्वानुमान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रहा है। मृत्युंजय ने बताया कि आने वाले सालों में पूर्वानुमान में सुधार के लिए इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा।
राज्यों के मौसम का हाल…
बिहार: 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, पटना-गया समेत कई जगहों पर 40KM/H की रफ्तार से चलेगी हवा
बिहार में अब झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। तापमान 40 के करीब पहुंचने लगा है। आज भी पटना में मौसम साफ है। सुबह से ही धूप खिल गई है। हालांकि, आज और कल पटना समेत 14 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 14 जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। पूरी खबर पढ़ें…
मध्य प्रदेश: 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बंगाल की खाड़ी-अरब सागर से MP में आ रही नमी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। रविवार की शाम भोपाल में तेज बारिश हुई। वहीं, सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में भी बूंदाबांदी हुई, जबकि रात में गुना, अशोकनगर, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, राजगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, धार, देवास, इंदौर, पांढुर्णा और मंडला जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहा। पूरी खबर पढ़ें…
.