MDU के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का चुनाव कल: 3 पैनल के 15 उम्मीदवार मैदान में, 803 कर्मचारी करेंगे चुनाव

 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का चुनाव 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। जिसमें अब तीनों पैनल के पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं और चुनाव लड़ेंगे।

रेवाड़ी में चोरी का VIDEO: कंपनी मैनेजर के घर के बाहर से उठाई सवा लाख की बाइक; एयरफोर्स में तैनात भाई की थी

चुनाव को लेकर तीनों पैनल को चुनाव चिह्न भी आवंटित हो चुके हैं। जिनमें से कर्मचारी स्वाभिमान मंच को दीपक का चुनाव चिह्न मिला है, तो संयुक्त मार्चा को कुर्सी का। वहीं सर्व कर्मचारी एकता मंच को तराजू का निशान मिला है। इन निशानों पर तीनों पैनलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाएंगे।

803 गैर शिक्षक कर्मचारी
MDU की बात करें तो गैर शिक्षक कर्मचारियों की संख्या 803 है। ये कर्मचारी चुनाव में उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। जिसके लिए तीनों पैनलों के प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को अपनी तरफ करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि चुनाव में जीत हासिल कर पाएं।

चंडीगढ़ में दिवाली की रात युवक की हत्या: झगड़े के बाद छाती में मारा चाकू; बीच-बचाव करने आए 2 अन्य पर भी किया हमला

कर्मचारी स्वाभमिान मंच
पद प्रत्याशी
प्रधान कुलवंत मलिक
उप प्रधान अनिल मल्होत्रा
महासचिव सुरेश शर्मा
समसचिव सुनील सैनी
कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह

संयुक्त मोर्चा
पद प्रत्याशी
प्रधान जयबाग मलिक
उप प्रधान संजीव कुमार
महासचिव विकास गिल
सह सचिव रामनिवास तंवर
कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार

सर्व कर्मचारी एकता मंच
पद प्रत्याशी
प्रधान फूल बोहत
उप प्रधान नरेश मक्कड़
महा सचिव योगेंद्र योगी
सह सचिव रामनिवास
कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा

 

खबरें और भी हैं…

.Motorola ने 5G के बारे में 3 सामान्य प्रश्नों के उत्तर दिए: SA बनाम NSA 5G, 5G और अधिक को सक्षम करने के लिए OTA की आवश्यकता क्यों है

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *