LIC IPO Subscription Day 5: एलआईसी का आईपीओ 1.79 गुना सब्सक्राइब, पांचवे दिन तक किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स

LIC IPO Subscription Status: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आज पांचवे दिन 1.79 गुना सब्सक्राइब हो गया है. अब तक सबसे ज्यादा जोश पॉलिसीहोल्डर्स ने दिखाया है और इनके लिए आरक्षित हिस्से को 5.04 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. एंप्लाईज और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिज़र्व हिस्सा पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आज पांचवे दिन भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) की कैटेगरी में निवेशकों का रिस्पॉन्स फीका रहा. यहां हमने सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयरों की संख्या और सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल दी है.

आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जुटी 7000 साल पहले के इतिहास की खोज में, टाउन प्लानिंग के राखीगढ़ी में मिले कई सबूत

कैटेगरी आरक्षित शेयरों की संख्या शेयरों के लिए लिए बोली प्राप्त कितने गुना बोली
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स) 3,95,31,236 2,65,04,490 0.67
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) 2,96,48,427 3,67,73,040 1.24
खुदरा निवेशक 6,91,79,663 10,99,19,370 1.59
एंप्लाईज 15,81,249 59,98,860 3.79
पॉलिसीहोल्डर 2,21,37,492 11,16,32,100 5.04
टोटल 16,20,78,067 29,08,27,860 1.79
(सोर्स-BSE)

LIC IPO: ग्रे मार्केट में लगातार घट रहा है भाव

इश्यू खुलने के बाद ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का प्रीमियम (ग्रे मार्केट प्रीमियम- GMP) लगातार घटता जा रहा है. इश्यू खुलने के पहले यह 90 रुपये पर पहुंच गया था और इश्यू खुलने के एक दिन पहले 85 रुपये पर था. इसके बाद से इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम कम होता जा रहा है. आज ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर महज 32 रुपये का प्रीमियम चल रहा है

FPI ने मई में अब तक शेयर बाजारों से निकाले 6,400 करोड़, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

9 मई तक खुला रहेगा इश्यू

एलआईसी का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. एलआईसी ने आईपीओ के लिए के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है जो कि देश में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!