LIC Mega IPO GMP: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO आज यानी 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा. रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. फिलहाल इश्यू खुलने के पहले ग्रे मार्केट में शेयर का भाव बढ़ रहा है. LIC के IPO का ग्रे मार्केट में भाव यानी GMP 90 रुपये पहुंच गया है. यानी अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो अभी जो संकेत हैं, उस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
लगातार बढ़ रहा है GMP
LIC के IPO का GMP लगातार बढ़ रहा है. बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 45 रुपये पर था. आज यह 70 रुपये से शुरू हुआ और 90 रुपये पर पहुंच गया. 23 अप्रैल को GMP 15 रुपये था, जबकि 26 अप्रैल को यह 25 रुपये हो गया. जबकि 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को यह 45 रुपये दिख रहा था. इस लिहाज से इसका GMP 23 अप्रैल से अबतक 6 गुना बढ़ गया है.
90 रुपये GMP देखें तो शेयर 1039 रुपये पर (949रु + 90रु = 1039रु) लिस्ट हो सकता है. इस लिहाज से 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत हैं. 4 मई को इश्यू खुलने के पहले GMP में और बदलाव हो सकता है.
IPO के बारे में
LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. इसमें सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिससे 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह IPO आफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर 17 मई 2022 को होगी. इश्यू के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 96.5 फीादी होगी, जो अभी 100 फीसदी है. 17 मई को कंपनी का शेयर लिस्ट होगा.
सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. इतनी बड़ी आबादी वाले देश में इंश्योरेंस की पहुंच अभी भी बहुत कम है. जीवन बीमा कंपनियों के लिए GWP FY21-26 के दौरान 14-15% CAGR से बढ़ने का अनुमान है और यह 12.4 लाख करोड़ पहुंच सकता है.
वहीं LIC इस सेक्टर में मार्केट लीडर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 61.6 फीसदी है. कंपनी की पैन इंडिया प्रेजेंस इसे और मजबूत बनाता है. कंपनी की देशभर में 2048 ब्रॉन्च आफिस है और 1559 सेटेलाइट आफिस हैं. कंपनी की पहुंच देश के 91 फीसदी जिलों तक है. वहीं यह सेक्टर में सबसे बड़ा एसेट मैनेजर है. फाइनेंशियल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. कंपनी के पास लाइफ इंश्योरेंस के अलावा सेविंग्स, टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, Ulip, एन्यूटी और पेंशन प्रोडक्ट्स हैं.
IPO का वैल्युएशन
ग्लोबल इकोनॉमिक फैक्टर्स के चलते सरकार ने वैल्युएशन को घटाकर 6 लाख करोड़ कर दिया है. सरकार अब इसमें अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 21000 करोड़ रुपये में बेचेगी. LIC की एम्बेडेड वैल्यू 30 सितंबर 2021 तक 5.4 लाख करोड़ रुपये थी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो 6 लाख करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर इश्यू का 1.1 के प्राइस टु एम्बेडेड वैल्यू पर प्राइस्ड है.