KM कॉलेज मदन हत्याकांड में 2 गिरफ्तार: रंजिश के चलते पीट-पीटकर की थी हत्या, एक रिमांड पर तो दूसरा जेल भेजा

 

हरियाणा के जींद में नरवाना स्थित केएम कॉलेज में हुए मदन हत्याकांड के 2 आरोपियों को CIA नरवाना व शहर थाना नरवाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक आरोपियों की पहचान मोरपत्ती नरवाना निवासी गौरव उर्फ बबलू तथा शास्त्री नगर नरवाना निवासी सलिंद्र के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट नियुक्त: डेलिगेट आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में मतदान भी करेंगे

गौरतलब है कि 19 सितंबर को नरवाना शहर के केएम कॉलेज में गांव दनौदा निवासी मदन की पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के चाचा रामरूप की शिकायत पर नरवाना निवासी सुमित उर्फ जस्टी, मोर पत्ती निवासी अंकित, नरवाना निवासी रमेश तथा अशोक को नामजद कर 15 अन्य के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

शिकायत में बताया था कि उसका भतीजा मदन अपने साथी अजय, नीरज, प्रवीन, मोहित के साथ नरवाना केएम कालेज में आया हुआ था। प्रवीन की नरवाना निवासी जस्टी के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी। उसी रंजिश के चलते जस्टी व उसके साथियों ने कॉलेज में उसके भतीजे के साथ मारपीट की और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पानीपत में साइबर जागरूकता माह की शुरुआत: ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल; पीड़ितों की तुरंत सहायता के पुलिसकर्मियों को निर्देश

CIAनरवाना व थाना शहर नरवाना पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मोरपत्ती निवासी गौरव तथा शास्त्री नगर निवासी सलिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शास्त्री नगर नरवाना निवासी सलिंद्र पर गौरव को को पनाह दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस की अपील पर अदालत ने गौरव को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया जबकि सलिंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
गुजरात में छाया करनाल का छोरा: 36वें नेशनल गेम्स में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन मुकाबले में जीता गोल्ड, दो बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हो चुका सम्मानित

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *