IAS दहिया-आर्य की गिरफ्तारी से सरकार अनभिज्ञ: ACB ने नहीं बताया; अफसरों का सस्पेंशन रूका, CS ऑफिस ने लेटर लिख जताई नाराजगी

60
App Install Banner
Advertisement

 

हरियाणा के दोनों आईएएस को अलग-अलग रिश्वत कांड में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।

हाल ही में दो बड़े रिश्वत कांड में सूबे के 2 सीनियर IAS विजय दहिया और जयवीर आर्य की गिरफ्तारी की हरियाणा सरकार को जानकारी तक नहीं है। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से इसकी कोई भी लिखित में जानकारी सरकार को नहीं दी गई। मुख्य सचिव ऑफिस के सूत्रों के अनुसार सरकार की ओर से इस बारे में लेटर लिखकर नाराजगी जताई गई है। राज्य के कार्मिक विभाग ने भी इस बारे में एसीबी को लेटर लिखकर लिखित में जवाब मांगा गया है।

 

3 सवालों का देना होगा जवाब

.IAS दहिया-आर्य की गिरफ्तारी से सरकार अनभिज्ञ: ACB ने नहीं बताया; अफसरों का सस्पेंशन रूका, CS ऑफिस ने लेटर लिख जताई नाराजगी

.

Advertisement