HTET एग्जाम में शादीशुदा महिलाओं को राहत: मंगलसूत्र, बिंदी, सिंदूर की छूट; सिख परीक्षार्थी कृपाण ले जा सकेंगे, हरियाणा में 3-4 दिसंबर को परीक्षा

हरियाणा में 3-4 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 में शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। ऐसी महिलाओं को मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट मिलेगी। साथ ही सिख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण आदि ले जाने की अनुमति मिलेगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से इन छूटों के अलावा कई वस्तुओं पर बैन जारी रखा गया है।

असामयिक मृत्यु पर दुखः प्रकट किया: मृतक कर्मचारी के परिवार से मिला माकपा प्रतिनिधिमंडल

इन वस्तुओं पर जारी रहेगा बैन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच जैसे सभी गहने बैन किए गए हैं। इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लू टूथ, इयरफोन, केलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या लिखा हुआ कागज, लिखित चिट लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने एडमिट कार्ड में त्रुटियां की हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से राहत दी गई है।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने एडमिट कार्ड में त्रुटियां की हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से राहत दी गई है।

29 तक कर सकेंगे एडमिट कार्ड करेक्शन
ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने अपने एडमिट कार्ड में त्रुटिया की हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से राहत दी गई है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में 29 नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। कुछ परीक्षार्थियों ने हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो का साइज गलत कर दिया है, जिसके कारण उन्हें एडमिट कार्ड में दिक्कत आ रही है। करेक्शन के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एलोन मस्क ने ट्विटर 2.0 को ब्लू-सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट और फुल वीडियो पर फोकस किया

हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने कनफ़र्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं 28 में सुबह 9:00 बजे से तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड की ओर से मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसके हेल्पलाईन नं 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वाट्सएप नंबर 8816840349 भी बोर्ड की ओर से जारी किए गए हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.
आज से आरंभ होगी सेना भर्ती रैली: रोहतक, पानीपत, झज्जर व सोनीपत के युवा बनेंगे अग्निवीर, 13 दिसंबर को होगी समाप्त

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!