Electric vehicle: भारत में जमकर बिक रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल, FY22 में बिक्री में तीन गुना से ज्यादा का उछाल

185
Advertisement

Electric vehicle: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं

SEE MORE:

Covid Vaccine Precaution Dose: 18+ लोगों के लिए बूस्टर डोज वैक्सीनेशन आज से शुरू, कीमत और रजिस्ट्रेशन समेत पूरी जानकारी मिलेगी यहां

और इसकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की खुदरा बिक्री में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. FY22 में 4 लाख से ज्यादा EV बिके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे गए. ऑटोमोबाइल डीलर्स बॉडी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 4,29,217 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके हैं, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1,34,821 था. FADA के अनुसार, 2019-20 में देश में कुल 1,68,300 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे गए थे.

Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, FY22 में 1.64 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश

बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री का आंकड़ा तीन गुना के उछाल के साथ 17,802 रहा, जो कि 2020-21 में 4,984 था. इस सेगमेंट में घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स 15,198 व्हीकल की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही. कंपनी की खुदरा बिक्री 2020-21 में 3,523 यूनिट रही थी. इसके अलावा, एमजी मोटर इंडिया 2,045 व्हीकल की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 प्रतिशत पर थी. 2020-21 में एमजी मोटर ने 1,115 व्हीकल बेचे. Mahindra & Mahindra 156 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री के साथ तीसरे और Hyundai Motor India 128 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम थी.

Gold Plus Glass Industry लाएगी IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 2,31,338 व्हीकल पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 41,046 यूनिट थी. दोपहिया सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 बाइक्स की बिक्री के साथ टॉप पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत थी. इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे स्थान पर रही. उसकी बिक्री 46,447 बाइक की रही. तीसरे नंबर पर 24,648 बाइक्स की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही. हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19,971 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे और वह चौथे स्थान पर रही. बेंगलुरु की कंपनी Ola Electric 14,371 व्हीकल्स की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9,458 व्हीकल्स की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही.

उदय कोटक का RBI को अहम सुझाव, FY2023 के दौरान ब्याज दरें 1% बढ़ाना जरूरी

FADA ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं. FADA ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री बढ़कर 1,77,874 यूनिट पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 यूनिट थी. इसी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 400 यूनिट से बढ़कर 2,203 यूनिट पर पहुंच गई.

Advertisement