CM फ्लाइंग व CID ने पकड़ा रिश्वतखोर अफसर: RTO ऑफिस में अतिरिक्त सचिव पर 2.89 लाख हजार रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

 

रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरटीओ ऑफिस का अतिरिक्त सचिव

रोहतक में सीएम फ्लाइंग व सीआईटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात को आरटीओ ऑफिस के अतिरिक्त सचित को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जिसने वाहनों के पास व रिन्यू करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। वहीं रिश्वत की 2 लाख 89 हजार आरोपी अतिरिक्त सचिव की गाड़ी से बरामद किए हैं।

CM फ्लाइंग व CID ने पकड़ा रिश्वतखोर अफसर: RTO ऑफिस में अतिरिक्त सचिव पर 2.89 लाख हजार रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

शुक्रवार को डीएसपी संदीप के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग ने आरटीओ ऑफिस में रेड की। इस दौरान आरटीए ऑफिस में हड़कंप मच गया। वहीं RTO ऑफिस में अतिरिक्त सचिव जगबीर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अतिरिक्त सचिव जगबीर वाहनों के पास और रिन्यू करने की एवज में वाहन चालकों से रिश्वत मांगता था। वहीं आरटीओ ऑफिस के कर्मचारी एक हफ्ते की क्लेकेशन कर आपस में वितरित करते थे। जिसके चलते आरटीओ ऑफिस से रिश्वत की शिकायतें भी मिल रही थी। जिसके

 

खबरें और भी हैं…

.
More Competition Is Great News For Consumers: Samsung To Rivals In Foldable Segment – News18

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!