सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के मेन बाजार स्थित एक गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की सोमवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दुकान की छत पर भरे पानी को निकालने के लिए गया था। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल सफीदों में रखवाया। इस घटना की खबर पूरे शहर में फैल गई और काफी तादाद में दुकानदार व लोग नागरिक अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बलराज (24) मूल निवासी सरफली खेड़ी (करनाल) हाल निवासी हनुमान मंदिर वाली गली सफीदों मेन बाजार की एक गारमेंट्स की दुकान पर नौकरी करता था। बरसात के कारण दुकान की छत पर पानी भर गया था। पानी की निकासी के लिए बलराज लोहे की पाइप लेकर छत पर गया और जाम हुए पाइप को खोलने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान छत के समीप से गुजर रही बिजली की तारें उसकी लोहे की पाइप से टकरा गईं। पाइप के करंट से बलराज को जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। दुकान पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने शोर मचाया और तुरंत उसे नीचे लाया। आनन-फानन में बलराज को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की डेड बॉडी फिलहाल नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement






