सफीदों, (एस• के• मित्तल) : ऐतिहासिक नगरी सफीदों में रविवार को जोरदार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। नगर के मुख्य बाज़ार, आवासीय कॉलोनियां और गली-मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गए। सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही थी और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। वाहन पानी में फंसे गए और कई जगहों पर तो दुकानों व मकानों के अंदर तक पानी घुस गया। नगर की पुरानी अनाज मंडी, घोड़ा पूली, गीता कालोनी, मकबरा पीर रोड़, पानीपत रोड़ व जींद रोड समेत अनेक मार्गों पर पानी ही पानी नजर आया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफीदों में जलभराव कोई नई समस्या नहीं है, लेकिन इस बार हालात पहले से कहीं अधिक गंभीर हैं।

बरसात का पानी नालों और सीवर से बाहर आकर गलियों में फैल गया है। दुकानदारों का कहना है कि हजारों रुपए का बारिश के पानी में खराब हो गया है। वहीं, आम लोग अपने घरों का सामान बचाते हुए दिखाई दिए। लोगों का आरोप है कि हर साल बारिश में सफीदों शहर जलमग्न हो जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। बरसात खत्म होने के बाद समस्या को भुला दिया जाता है और अगले साल फिर वही हालात दोहराए जाते हैं। अब स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर में जल निकासी की स्थायी और मजबूत व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।






