राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा सेवानिवृत्त

10
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा करीब 35 वर्ष की सरकारी सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो गई। डॉ. तनाशा हुड्डा ने वर्ष 1990 में गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार से सहायक प्राध्यापक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आईसी कॉलेज रोहतक और राजकीय महाविद्यालय जींद में सेवाएं दीं। लगभग तीन वर्ष पूर्व वे राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या नियुक्त हुईं। उनकी सेवानिवृत्ति पर कॉलेज स्टाफ ने उन्हे उपहार भेंट कर करके विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में कॉलेज स्टाफ ने उनके योगदान को याद किया और उनके कार्यकाल की सराहना की।

Advertisement