सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इंटर्नशिप पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रिंसिपल डा. तनाशा हुडा ने किया। कार्यशाला में करीब 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति को लेकर विद्यार्थियों व शिक्षकों के संदेहों को दूर किया गया। अपने संबोधन में डा. तनाशा हुड्डा ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव और उद्योग के संपर्क में लाने में इंटर्नशिप के महत्व पर बल दिया। इस मौके पर प्रोफेसर डा. जयविंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रोफेसर प्रदीप मान ने कहा कि इंटर्नशिप एनईपी-2020 का एक महत्वपूर्ण घटक है और विद्यार्थियों को सर्वोत्तम हरसंभव अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
https://youtu.be/OF9urj9t8kI?si=i8JD_qwF4qS_SbF7
https://www.facebook.com/share/v/15nc7jH7ay/