447 ग्राम अफीम बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

2
सीआईए की गिरफ्त में आरोपी युवक
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक व्यक्ति के पास से 447 ग्राम अफीम बरामद की है। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान संतोष निवासी गांव अंजनी जिला बरेली (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का हाथ में बैग लिए हुए हुड्डा सैक्टर सफीदों में किसी के इंतजार में खड़ा है और उसके पास अफीम नशीला पदार्थ है। स्टाफ ने सूचना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर टीम मौके पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का वहां पर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू करके उसकी पहचान जानी तो उसने अपना नाम संतोष निवासी गांव अंजनी जिला बरेली (उत्तरप्रदेश) बतलाया। टीम ने उसे बताया कि उसके पास नशीला पदार्थ अफीम होने का शक है और उसकी तलाशी ली जानी है। मौके पर राजपत्रित अधिकारी ईटीओ जींद दवेश साहु को बुलाकर संतोष की तलाशी ली तो उसके बैग से पॉलीथिन में 447 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें :-
चित्रा सरवारा का BJP के गब्बर पर कटाक्ष । आमरण अनशन अंबाला के हक के लिए नही उनकी जिद के लिए था । ख़ास मुलाक़ात । देखिए
Advertisement