सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के बिजली कार्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों के द्वारा लाइनमैन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीओ प्रभात ने शिरकत की। वहीं जेई सुनील, जेई सुभाष रोहिल्ला, जेई राजेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। बिजली कर्मचारियों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लाइनमैनों ने अपने-अपने अनुभवों व चुनौतियों को सांझा किया। अपने संबोधन में एसडीओ प्रभात ने कहा कि लाइनमैन दिवस राष्ट्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में उनकी बहुमूल्य भूमिका निभाते हैं। लाइनमैन बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली, पॉवर लाइनों की मरम्मत और रखरखाव, कटे हुए तारों को ठीक करने व नए कनेक्शन प्रदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश व समाज को जगमग करने में लाइनमैन का सर्वोत्तम योगदान है, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस मौके पर सुभाष, वेदपाल, रामनिवास, दर्शन, सुंदरलाल वर्मा, कप्तान, संदीप नायडू, बसाऊ राम, राजिंद्र, शेर सिंह, नरेश, राकेश, कर्मबीर, सोहनलाल, संदीप जैन, रतन लाल वर्मा, नीरज कुमार व दलेर सिंह।
https://youtu.be/OF9urj9t8kI?si=i8JD_qwF4qS_SbF7
https://www.facebook.com/share/v/15nc7jH7ay/