Advertisement
सीआईए स्टॉफ सफीदों ने दो आरोपियों को किया काबू
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सीआईए स्टाफ सफीदों ने हुड्डा सैक्टर सफीदों से 30 जनवरी की रात को एक व्यक्ति से नकदी व मोबाईल फोन छीनने के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज एसआई कमल सिंह ने बताया कि मेहराज निवासी बहातर तहसील कुपवाड़ा (जम्मू)की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था और इस मामले की तफ्तीश थाना शहर सफीदों द्वारा अमल मे लाई जा रही है। 12 फरवरी को सीआईए स्टाफ सफीदों व थाना शहर सफीदों की टीम लाभ सिंह होटल सफीदों पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि हुड्डा सेक्टर सफीदों से नकदी व मोबाइल फोन छीनने के आरोपी मोटरसाइकिल पर गांव रामपुरा की तरफ से शहर सफीदों आएंगे। उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाकर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर पुल बाईपास पर नाकाबंदी करके दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों को काबू किया। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान आनंद उर्फ नंदू निवासी सफीदों शहर व आकाश उर्फ काशी निवासी गांव सिंघपुरा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके जिला जेल जींद भेज दिया है।
यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव
Advertisement