सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

3
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में इंद्रजीत निवासी गांव रत्ताखेड़ा ने कहा कि वह गांव जयपुर गांव में बने पैट्रोल पंप पर सेल्जमैन का काम करता है। 9 फरवरी को वह मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने गांव रताखेड़ा से गांव जयपुर स्थित पैट्रोल पंप पर जा रहा रहा था। जब वह जींद रोड़ पर पहुंचा तो पीछे से एक कार को उसका चालक गफलत व लापरवाही व तेज रफतार से चलाता हुआ और उसकी बाईक को साईड मारकर जींद की तरफ भाग गया। टक्कर लगने से वह मोटरसाईकिल सहित गिर गया और उसे काफी चोटें आईं। राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल सफीदों मे दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था में जींद रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125(ए) के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव
Advertisement