मृत्तक गांव कारखाना निवासी प्रवेश 4 महीने पहले मर्डर के मामले में आया था जमानत पर बाहर
तीन दिन पहले रिश्तेदारी में गया था प्रवेश
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नारनौंद हलके के गांव मौठ में मिले युवक-युवती के शव के मामले में मृत्तक युवक सफीदों हलके के गांव कारखाना का था। मृत्तक युवक की पहचान प्रवेश (25) के रूप में हुई है। प्रवेश का शव एक युवती (21) के साथ संदिग्ध हालत में खेतों में पड़ा मिला है। बताया जाता है कि प्रवेश अभी करीब 4 महीने पहले ही एक मर्डर के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। जमानत अवधि के दौरान वह विवाह समारोहों वगैरह में चाट की स्टॉल लगाने का कार्य कर रहा था। वह अभी 3 दिन पहले ही नारनौंद के हलके में अपनी किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। लेकिन 7 फरवरी को उसका शव एक 21 वर्षीय युवती के साथ खेतों में पड़ा मिला है। जिनके पास पुलिस ने जहरीला पदार्थ भी बरामद किया है। मृतक युवती जींद जिले के गांव नगुरा की बताई जा रही है। विदित रहे कि गांव कारखाना निवासी प्रवेश का नाम 27 जून 2020 को सफीदों के हाट रोड पर कार में मिले हिसार निवासी सुरेंद्र उर्फ सिकंदर के मर्डर के मामले में आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अभी करीब 4 महीने पहले ही वह जमानत पर आया था। मृत्तक प्रवेश बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता की पहले मौत हो चुकी है।
यह था मामला
गौरतलब है कि 27 जून 2020 की सुबह सफीदों के हाट रोड़ पर पुरानी अनाज मंडी गेट के सामने एक कार में खून से लथपथ युवक का शव बरामद हुआ था। मृत्तक युवक की पहचान सुरेंद्र उर्फ सिकंदर निवासी हिसार के रूप में हुई थी। जिसकी हत्या आपसी कहासुनी व गाली-गलौच करने को लेकर की गई थी। आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ आए थे और सुरेंद्र को नगर के मकबरा पीर पर पूजा-अर्चना के बहाने फोन करके बुलाया था। दरअसल मृत्तक सुरेंद्र घटना से कुछ दिन पूर्व से सफीदों शहर स्थित अपनी ससुराल में आया हुआ था। फोन आने के बाद सुरेंद्र मकबरा पीर पर पहुंच गया। पूजाकरने के बाद वहां पर आरोपियों ने सुरेंद्र को शराब पीने की बात कही लेकिन सुरेंद्र ने शराब पीने से मना कर दिया। तब उन्होंने जबरदस्ती सुरेंद्र को कार की ड्राईवर की साथ वाली सीट पर बैठाने का प्रयास किया। सुरेंद्र कार से आधा बाहर और आधा अंदर रह गया। इसी बीच आरोपियों ने सुरेंद्र पर ईंट, कांच की बोतल व चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में कार सवार आरोपियों की गाड़ी हाट रोड़ पर बीच सड़क बंद हो गई थी और वे कार को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे। इस हत्म्याकांड में प्रवेश का नाम भी आया था और वह इस मामले में जेल में था।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/