जींद : खंड स्तरीय विद्यालय मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजनाओं में जिले के गांव भरताना के राजकीय उच्च विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय मुखिया कुलदीप सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव का पल है कि मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यीकरण में खंड स्तर पर हमारे विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरे स्टाफ़ का भरपूर सहयोग रहा है तथा साथ ही ग्राम पंचायत व स्कूल प्रबंधन समिति ने विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग किया है। संस्कृत अध्यापक डॉ. श्रीभगवान शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने मुख्याध्यापक के साथ मिलकर स्कूल के सौंदर्यीकरण में योगदान दिया। इसके लिए ग्राम पंचायत का समय-समय पर सहयोग मिलना सराहनीय है। हमारा विद्यालय जिला स्तर पर भी प्रथम रहे, इसके लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर निर्मला देवी, कुसुम लता, जितेंदर, मंजीत, राजेश कुमार, विजेंदर, सत्यवान, अजमेर सिंह के अलावा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=e0pvv3YLF4mNsl-j