तीर्थराज गर्ग बने संघ के हरियाणा एवं पंजाब के संयुक्त प्रभारी
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों क्षेत्र के वरिष्ठ गौभक्त तीर्थराज गर्ग को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ का हरियाणा एवं पंजाब का संयुक्त प्रभारी मनोनीत किया गया है। उनकी यह नियुक्ति संगठनहित, समाजसेवा व गौसेवा के कार्यों को देखते हुए की गई है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र के गौभ्भ्भक्तों में व्यापक खुशी की लहर दौड़ गई है। अपनी इस नियुक्ति के लिए गौपुत्र तीर्थराज गर्ग ने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डा. इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सेंगर, स्वतंत्र प्रभारी विक्रमादित्य सिंह जूदेव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस जैन, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मलिक व उत्तराखंड प्रभारी कमल विष्ट का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान अधिक से अधिक गौसेवा के प्रकल्प हाथ में लेंगे और संगठन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए
https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=HmD0yb2eFcdJv90N